उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात चलती कार में तीन युवकों ने ब्यूटीशियन और उनकी चचेरी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया।
विरोध पर मारपीट की। इस बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में ब्यूटीशियन की मौत हो गई। उनकी चचेरी बहन भी घायल है। ब्यूटीशियन के पति ने कार सवार उन्नाव निवासी अजय, विकास और आदर्श पर पत्नी पर हमला करने और वारदात को सड़क हादसा दिखाने के लिए कार चबूतरे से टकराकर पलटाने का आरोप लगाया है।
तीनों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ब्यूटीशियन के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनका तीन साल का बेटा है।
उन्होंने बताया कि उन्नाव निवासी पत्नी के परिचित अजय ने फोन कर बंथरा के रमदासपुर निवासी सुधांशु के मेहंदी लगाने के लिए बुलाया। सुधांशु की शुक्रवार को बरात जानी थी। रात करीब 12:30 से एक बजे के बीच अजय, विकास और आदर्श कार से उनकी पत्नी को लेने पहुंचे।
पत्नी के साथ उनकी चचेरी बहन भी थी। रात करीब तीन बजे चचेरी बहन ने अपने जीजा को फोन किया और बताया कि लौटते वक्त कार सवार तीनों लोगों ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर मारपीट की और चाकू मार दिया। वारदात को दुर्घटना दिखाने के लिए तेज रफ्तार कार चबूतरे से टकरा दी। इससे कार पलट गई।
धमकी देकर भागे आरोपी
ब्यूटीशियन की चचेरी बहन का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मुंह खोलने पर उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। सूचना पर पहुंचे पति, ब्यूटीशियन को लेकर सीएचसी पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
नामजद आरोपी आदर्श हिरासत में
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि नामजद आरोपी आदर्श को हिरासत में लिया गया है। घायल किशोरी ने गलत हरकत करने और कार के डिवाइडर से टकराने की बात बताई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें