- गैंगरेप केस में यू-टर्न! इंस्टाग्राम चैट्स और वीडियो ने बदली कहानी, केस में नया मोड़. SIT जांच शुरू | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

गैंगरेप केस में यू-टर्न! इंस्टाग्राम चैट्स और वीडियो ने बदली कहानी, केस में नया मोड़. SIT जांच शुरू

 


वाराणसी के बहुचर्चित गैंगरेप मामले ने 17 अप्रैल 2025 को नया मोड़ ले लिया. एक 19 वर्षीय युवती द्वारा 23 युवकों पर लगाए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की जांच के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

SIT में डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार, महिला आईपीएस अधिकारी एडीसीपी नीतू, एसीपी, सर्विलांस, SOG और एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. जांच पूरी होने तक सभी गिरफ्तारियों पर रोक लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने कहा ‘SIT 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा.’

इंस्टाग्राम चैट्स और वीडियो ने बदली कहानी

मामले में तब नाटकीय बदलाव आया जब आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कई सबूत पेश किए. इनमें इंस्टाग्राम चैट्स और वीडियो शामिल हैं. जिनमें युवती आरोपियों के साथ सामान्य स्थिति में घूमती-फिरती दिख रही है. एक वीडियो में जो 31 मार्च का बताया जा रहा है. युवती तीन आरोपियों के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आई जबकि चौथा आरोपी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. चैट्स में युवती ने एक आरोपी को ‘मैं कैफे पहुंच रही हूं’ लिखा, जो 2-3 अप्रैल की तारीखों का है जब वह कथित रूप से बंधक थी. सीसीटीवी फुटेज में भी वह अस्सी घाट और अन्य जगहों पर अकेले सामान्य हालत में दिखी.

ब्लैकमेलिंग और वसूली के गंभीर आरोप

आरोपियों के परिजनों ने दावा किया कि युवती ने कुछ युवकों से पैसे लेकर उनके नाम FIR से हटाए और अन्य से वसूली की कोशिश की. परिजनों ने कहा ‘FIR में 12 नामजद और 11 अज्ञात थे लेकिन कोर्ट में युवती ने केवल 9 नाम लिए. तीन लोगों से पैसे लेकर उनके नाम हटाए गए. यह भी आरोप है कि युवती की सहेली का घर उसके घर से मात्र 500 मीटर दूर था फिर भी उसने परिजनों या पुलिस से संपर्क नहीं किया. पुलिस अब ब्लैकमेलिंग और वसूली के एंगल से जांच कर रही है.

FIR और युवती के दावों पर सवाल

FIR में दावा किया गया था कि 29 मार्च से 4 अप्रैल तक युवती के साथ 23 युवकों ने गैंगरेप किया. उसे नशा देकर लंका, नदेसर, मलदहिया, हुकुलगंज, और अस्सी जैसे इलाकों में ले जाया गया. हालांकि इंस्टाग्राम पर युवती की सक्रियता जिसमें उसने फोटो पोस्ट किए, और सीसीटीवी फुटेज में उसका सामान्य व्यवहार उसके बंधक होने के दावे पर सवाल उठा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने कहा ‘युवती ने जिन जगहों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. वहां पुलिस चौकियां थीं. वह मदद मांग सकती थी.’

सेक्स रैकेट और अन्य खुलासे

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता एक सेक्स रैकेट चला रहा था. उसके कैफे, कांटिनेंटल, में 546 लड़कियों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिलीं. जो यूपी, बिहार, दिल्ली, और अन्य राज्यों में शेयर की गई थीं. अनमोल ने 15 युवकों को अपने एजेंट बनाया था. जो लड़कियों को नशे और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाते थे.

युवती की सेहत और मेडिकल जांच

मेडिकल जांच में युवती हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव पाई गई और उसका लिवर क्षतिग्रस्त होने के साथ पीलिया भी है. उसका इलाज बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजे हैं और युवती के कपड़ों से मिले सैंपल की फोरेंसिक जांच जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...