दबंगों ने बुजुर्ग को किया मरणासन्न, पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर, KGMU में जिंदगी मौत से जूझ रहा वृद्ध!
#हरदोई: टड़ियावा पुलिस की संवेदनहीनता से नागरिकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ताज़ा मामला सीलिंग पुरवा मजरा गौराडांडा का सामने आया है। यहाँ के निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरे पिता राजबहादुर को गांव के ही नंदलाल व उसके पुत्रगण रामसागर, सर्वेश, संतोष आदि ने घर के सामने आकर ललकारते हुए गाली गलौज करने लगे, जब मेरे पिता ने गाली देने से मना किया तो उक्त दबंग लाठी-डंडे व बांका लेकर घर में घुस आए और लाठी डंडे व बांके से प्रहार करके मेरे बुजुर्ग पिता को मरणासन्न कर दिया। यह सब देख मेरे छोटे भाई मोनू की पत्नी बचाने आई तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। उक्त दबंगों में मेरे घायल परिजनों को घर से निकाल कर बाहर खींच ले गए, और पुनः लाठी डण्डों से ताबडतोड प्रहार करते रहे, जब मरा समझ लिया तो छोडकर चले गए।
मरणासन्न बुजुर्ग को घायल अवस्था में स्थानीय स्वास्थ्य केंन्द्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण वे अभी भी बेहोश ही है व लखनऊ में इलाज चल रहा है। विपक्षियों से पुलिस की मिलीभगत प्रतीत होती है, जिस कारण शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें