शादी का झांसा देकर एक युवक ने छात्रा के साथ आठ साल तक दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा तीन बार गर्भवती हुई तो उसका मूरतगंज के प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराया गया।
अब प्रेमी शादी से इनकार करते हुए मोबाइल बंद करके घर से भाग निकला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
छात्रा का आठ साल तक शोषण किया
संदीपनघाट क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा का कहना है कि आठ साल पहले उसकी मुलाकात मूरतगंज कस्बा निवासी शुभम केसरवानी से हुई। आरोप है कि शुभम ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा।
आठ साल के दौरान उसे तीन बार गर्भ ठहरा। हर बार आरोपित किसी न किसी बहाने से उसे मूरतगंज स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाकर गर्भपात कराता रहा। छात्रा के मुताबिक उसने पिछले दिनों शुभम पर शादी का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से वह मोबाइल बंद कर कहीं चला गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्रा की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही कोर्ट में कलमबंद बयान भी कराया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सुसाइड की धमकी देकर करा देता था खामोश
छात्रा का कहना है कि उसका व आरोपित का धर्म अलग है। आरोपित ने इस वजह से कोर्ट मैरिज करने की बात कही। इसकी जानकारी आरोपित के स्वजन को भी थी। गर्भपात कराने में वह भी अपनी सहमति देते थे। आरोपित ने उसे खामोश कराने के लिए सुसाइड करने की धमकी दी। इस पर डर के कारण वह उसकी मनमानी आठ साल तक सहती रही। प्रेमी के शादी से मुकरने पर आरोपित मोबाइल बंद करके फरार हो गया है।
प्राइवेट अस्पताल पर भी कसा जा सकता है शिकंजा
थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि छात्रा के कलमबंद बयान की कापी लेने के लिए विवेचक को कोर्ट भेजा गया है। अगर बयान में गर्भपात की बात सामने आई तो अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
अगर पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें