जनपद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12 साल की बालिका के साथ उसके जानने वाले ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
थाना लार क्षेत्र के एक गांव का है जहां सोमवार की रात आम बिनने गई बालिका के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म किया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।
क्या है मामला?
एक गांव की 12 वर्षीय बालिका सोमवार की रात 8 बजे बगीचे में आम बिनने के लिए गई थी। इस बीच गांव का ही एक किशोर पहुंच गया और सुनसान पड़े एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद रात को ही आरोपी पक्ष के लोग सुलह करने को दबाव बनाने लगे।
आरोप है कि पीड़िता के नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
सीओ दीपक शुक्ल पुलिस बल के साथ मंगलवार की सुबह पहुंचे और जांच शुरू कर दी, साथ ही फोरेंसिक टीम ने नमूना एकत्रित किया। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें