राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मॉडल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। यहां नबी करीम पुलिस ने इस मामले में फिल्म मेकर सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि आरोपी महाकुंभ में मोनालिसा के नाम से वायरल हुई युवती को फिल्म का ऑफर कर चर्चा में आया था। 28 वर्षीय पीडि़ता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
खबरों के अनुसार, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि मॉडल की आरोपी सनोज मिश्रा से 2020 में झांसी में मुलाकात हुई थी। वह चार साल से मुम्बई में लिव इन रिलेशन में भी रह रहे थे। आरोपी मॉडल को लेकर 18 फरवरी को नबी करीम स्थित होटल में आया।
यहां पर आरोपी ने मॉडल को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सनोज को गाजियाबाद इलाके से दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ की है।
एक टिप्पणी भेजें