जनपद हरदोई के कोतवाली हरपालपुर में एक ममाला सामने आया है कि गुटखा खरीदने गए युवक पर चार लोगो ने लाठी डंडों से हमला बोलकर लहू लुहान कर दिया पीड़ित का नाम बबलू निवासी मिरकापुर पीड़ित के पिता रामनिवास ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उनका बेटा बबलू गुटखा लेने रमेश की दुकान पर गया था वहीं दुकान पर मौजूद गांव के ही रामधीरज, सूरज, अन्नू, और रामनरेश पहले बबलू को गली गलौज किया और लाठी डंडों से जमकर पीटा।
बबलू को घायल अवस्था में उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थय केन्द्र उपचार के लिए भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर बालकृष्ण मिश्रा ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ़ मुकदामा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें