बाबर ने सोनू बनकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर मौलाना को बुलाकर कलमा पढ़वाकर मतांतरण करा दिया।
हकीकत का पता चलने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।
रविवार को हिंदू संगठन के नेता नरेंद्र पंवार हरिद्वार जिले के बादराबाद की रहने वाली एक युवती को लेकर नगर कोतवाली पहुंचे।
नाम बदलकर दिया शादी का झांसा
युवती बताया, रोशनाबाद कचहरी में उसका एक मुकदमा चल रहा है। बीस दिन पहले उसे एक युवक मिला, जिसने अपना नाम सोनू बताया था और मुकदमे में मदद करने और शादी करने का झांसा दिया था। सोनू ने हमदर्दी दिखाते हुए उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था और भावनपुर में अपना कारोबार बताते हुए नौकरी देने की बात कही थी।
इसी दौरान एक दिन सोनू ने धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंग में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोश होने पर गाड़ी डालकर नगर कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला में रात के समय एक मकान में लेकर आ गया।
बेहोशी के हालत में युवती से किया दुष्कर्म
आरोपित ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई। रात तीन बजे होश आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने अपने मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो दिखा कर कहा था कि अब तुम मेरी हो गई हो। जल्द शादी कर लूंगा। इसका किसी से जिक्र मत करना और धमकी दी थी कि अगर कहना नहीं माना तो अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा।
आरोप है कि आरोपित की धमकी से वह डर गई थी। इस घटना के पांच-छद दिन बाद आरोपित ने फिर से मुजफ्फरनगर में एक मकान पर ले जाकर दुष्कर्म किया और सुबह होने पर मौलाना को बुलाकर कलमा पढ़वा कर कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिया।
इसके बाद आरोपित ने कहा था कि अब तुम मुसलमान हो गई और तुम्हारा निकाह पढ़ा जा चुका है। इसके बाद पीड़िता को आरोपित की हकीकत का पता चला। आरोपित ने अपना नाम बाबर निवासी गोपाली गांव थाना देवबंद जिला सहारनपुर बताया।
नरेंद्र पंवार ने बताया, एएसपी एवं नगर कोतवाली प्रभारी राजेश घुनावत ने पीड़िता की पूरी बात सुनी और आरोपित का मोबाइल भी मिलाया, जो बंद मिला। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करेगी।
एक टिप्पणी भेजें