प्रेमी के झूठे प्रेम फंसकर एक युवती ने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली। प्रेमी ने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर मामा के घर से नगदी-जेवर समेटकर दोनों भाग गए। इसके बाद युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवती को हरियाणा ले जाकर मोटी रकम में एक अधेड़ को बेचकर शादी करा दी।
वहां भी उसकी अस्मत के साथ फिर खिलवाड़ किया गया। किसी तरह युवती छूटकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है।
मवाना थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में सहारनपुर जिले के देवबंद के एक गांव की युवती अपने मामा के यहां आई हुई थी। बीती पांच अप्रैल को युवती का पीछा करता हुआ उसका प्रेमी भी मेरठ आ गया। यहां उसने मामा की गैरमौजूदगी में युवती के साथ घर में ही शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद मामा की अलमारी से दो लाख रुपये और 18 तौला सोना लेकर दोनों भाग गए।
सोमवार को रोती-बिलखती युवती को लेकर मामा के पास पहुंच गई। यहां युवती ने बताया बताया कि वंश ने उसे शादी करने का झांसा दिया था। इसके बाद वह उसे लेकर जगह-जगह घूमता रहा। हरियाणा में उसने अपने ताऊ ऋषिपाल के साथ ही नीरज और एक महिला रेनू से मुलाकात कराई। इन चारों ने मिलकर उसे अमित निवासी नागलखेड़ी, पानीपत हरियाणा को बेच दिया। धोखे से अमित से ही उसकी शादी करा दी गई।
20 अप्रैल को युवती किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर भाग गई और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर चार आरोपी वंश, ऋषिपाल, रेनू और नीरज को मानव तस्करी में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किए गए रुपये, सोने के जेवरात और शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बरामद किया। आरोपी अमित भाग निकला, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। वहीं युवती को डाक्टरी परीक्षण व न्यायालय में बयान के लिए मेरठ भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें