मेरठ पति की रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली शिकायतों पर पत्नी ने भी पलटवार कर दिया। पत्नी ने बताया कि बच्चे की चाहत में पति घर पर शराब पार्टी करता था। उसके बाद पत्नी को दोस्तों के पास सौंप देता था।
तभी पति ने दोस्तों के साथ फोटो खींची हैं, जिन्हें अफसरों को दिखाकर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पांच माह पहले ननद की बेटी का प्रेम प्रसंग दूसरी जाति के युवक से कराने का आरोप लगाकर घर से मारपीट कर निकाल दिया था। पति और पत्नी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों की सीओ यातायात विस्तार से जांच करेंगे।
महिला ने 2013 में दर्ज कराया था मुकदमा
पति के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सोमवार को पीड़ित महिला अपने अधिवक्ता रामकुमार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने पति और ननद पर बच्चा ना होने पर तंत्र क्रियाएं कराने और नशीली दवाएं खिलाने का आरोप लगाया है। शादी 2012 में हुई थी। 2013 में भी महिला थाने में जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया था।
अक्टूबर 2014 में कोर्ट में ट्रायल के दौरान समझौता हो गया। महिला का कहना है कि 2024 में पति की बहन की बेटी के दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर मारपीट की गई। उसके बाद घर से भी निकाल दिया। मारपीट इतनी की गई कि सेप्टिसीमिया बीमारी हो गई। हाल ही में उसकी सर्जरी कराई गई है।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ यातायात को मामले की जांच देकर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि महिला के पति की तरफ से आरोप लगाया था कि पत्नी पर्स में अवैध पिस्टल रखती है। उसकी सात युवकों से दोस्ती है, जिनसे वह फोन पर लगातार चैटिंग करती रहती है। पीड़ित युवक पत्नी की युवकों के साथ की चैटिंग की 1200 पन्नों की फाइल पुलिस को सौंप दी है।
एक टिप्पणी भेजें