मेरठ हत्याकांड के बाद पतियों में मुस्कान जैसी पत्नियों का और नीले ड्रम की ऐसी दहशत बन चुकी है कि हर जगह अब पति-पत्नी में कोई विवाद होता है तो नीले ड्रम का जिक्र होता हुआ जरूर दिखाई देता है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले से आया है। यहां शालिनी संगल नाम की नवविवाहिता अपने ससुराल में बीते 24 घंटों से धरने पर बैठी है। शालिनी का कहना है कि उसके पति प्रणव सिंघल ने उसके साथ हनीमून के दौरान अजीब-ओ-गरीब बर्ताव किया था और इस दौरान उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। शालिनी की शादी 12 फरवरी को मुजफ्फर नगर जिले के एटूजेड पोर्स कॉलोनी में रहने वाले प्रणव सिंघल के साथ हुई थी।
अब तक हमने इस मामले में सिर्फ पत्नी शालिनी की दलीलें ही सुनी थीं और एक तरफा पति प्रणव सिंघल को पहले से ही दोषी मानने लगे थे। अब शालिनी के पति प्रणव ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी बात भी रखी है। इस मामले में प्रणव ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पत्नी शालिनी से अपनी जान का खतरा है। इतना ही नहीं प्रणव ने यहां तक बताया कि शादी के बाद हनीमून के दौरान सुहागरात में पत्नी शालिनी ने पति प्रणव के साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए थे। प्रणव सिंघल ने बताया कि पत्नी शालिनी ने 12 फरवरी को हुई शादी के बाद अब तक मेरे साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाई है। प्रणव ने बताया कि जब उसने कोशिश की तो पत्नी शालिनी ने उसे धमकी भी दी। वो लगातार यही कहती है कि वो उसे हाथ भी नहीं लगाए।
मेरठ हत्याकांड और पिंकी के पति को कॉफी में जहर देने वाली घटना से डर गया हूंः प्रणव
इस मामले में पति प्रणव सिंघल ने अपनी पत्नी शालिनी को लेकर दावा किया है कि उसकी पत्नी शालिनी उसे धमकी देते हुए कहती है कि उसने वकालत की है। अगर उसने उसे जबरदस्ती हाथ भी लगाया तो वह उसे सलाखों के पीछे भिजवा देगी। इस मामले में पति प्रणव ने आगे बताया कि उसकी पत्नी शालिनी उसे जान से मारने तक की धमकी देती रहती है। वो कहती है कि उसने अपने पिता की बात मानने के लिए ये शादी कर ली है वो ये शादी नहीं करना चाहती थी। इन धमकियों के बाद पति प्रणव सिंघल ने बताया कि वो अपनी पत्नी से काफी डरा हुआ है। प्रणव ने बताया कि वो मेरठ के नीले ड्रम वाली घटना और मुजफ्फर नगर में पत्नी द्वारा पति को कॉफी में जहर दिए जाने की घटनाओं से और डर गया है। वो कहता है कि मुझे भी हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि शालिनी कभी भी किसी भी समय मेरी हत्या करवा सकती है।
पति के आरोपों पर पत्नी शालिनी ने क्या कहा?
वहीं पति प्रणव के आरोपों पर पत्नी शालिनी का कहना था कि शादी के 3-4 दिन बाद से ही ससुराल में उसको तरह-तरह की बातें होने लगीं थीं। शादी के बाद से ही दुल्हन को लेकर ससुरालियों के मन में खोट दिखाई देने लगा था। शालिनी ने ये भी बताया कि हनीमून के दौरान उसके पति प्रणव ने उसके साथ बात तक नहीं की थी। प्रणव ने शालिनी से हनीमून के दौरान सिर्फ 50 लाख रुपयों के दहेज की डिमांड की थी इसके पीछे प्रणव ने बताया था कि घर बनाने में काफी पैसा खर्च हो गया था जिसकी वजह से उन्हें पैसों की जरूरत है। शालिनी ने बताया कि वो चाहती थी कि या तो सुलह हो जाए या फिर आगे की बात हो लेकिन ससुराल वालों ने शालिनी को घर में भी नहीं घुसने दिया जिसकी वजह से वो बीते लगभग 24 घंटे से भी ज्यादा समय से ससुराल की चौकठ पर धरना दे रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल होने लगा है। शालिनी ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने परिवार संग ससुराल के गेट पर ही अपनी जान दे देगी। फिलहाल इस मामले में अब पति प्रणव का भी रिएक्शन सामने आया है।
एक टिप्पणी भेजें