*पिकअप की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत तेरहवीं से लौट रहे थे दोनो, पिकअप चालक फरार*
हरदोई में सड़क हादसा में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों में हरिओम, चाचा हरिनाम निवासी निर्मलपुर आप को बताते चलें हरिओम संडीला समिति में कांटे पर संविधा कर्मी का काम करता था वह अपने चाचा हरिनाम के साथ जानीपुर गांव से अपनी बुआ की तेरहवीं से वापस लौट रहे थे तभी कछौना गौसगंज मार्ग पर स्थित रामप्यारी डिग्री कालेज के पास बाघौड़ा गांव के निकट पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनो की ऑन द स्पॉट मौत हो गई चालक पिकअप लेकर फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया है।
पुलिस घटना की बारीकी से जॉच कर रही है ।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह
एक टिप्पणी भेजें