*तालाब में नहाने गए किशोर की डूब कर हुई मौत*
हरदोई के थाना टडियांवा मे एक किशोर की तालाब में नहाने समय डूबकर मौत हो गई थाना टडियांवा क्षेत्र के गोपालपुर पुर में एक दर्दनाक हादसा होने से मायूसी छाई है आप को बताते चलें एक पन्द्रह वर्षीय बालक की तालाब में नहाते समय डूब कर मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब काफी गहरा होने से बह डूब गया परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया है।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें