हरदोई: जनपद के अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद् द्वारा सांसद राम जी लाल सुमन के द्वारा संसद में विगत माह 21 मार्च 2025 को देश के अमूल्य धरोहर वीर शिरोमणि राणा सांगा के बारे में अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई है जिससे पूरे देश में आक्रोश क्षोभ एवं हताशा व्याप्त हो गई इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिए रामजी लाल सुमन द्वारा माफ़ी मांगे जाने व उन्हें दण्डित किये जाने के लिए राष्ट्रपति का सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद् द्वारा राष्ट्रपति महोदया से निम्नलिखित मांगे की गई#
#क्या संसद में किसी ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी की जा सकती है, जो संसद में नही हैं यदि नही की जा सकती तो सांसद महोदय माफी मांगे या फिर उनको सदस्यता रद्द की जाये#
#सांसद महोदय ने एक ऐसे महापुरुष के बारे में टिप्पणी की है जो आज से 500 वर्ष#
#पूर्व ही स्वर्गवासी हो चुके है यह टिप्पणी नैतिक एवं सामाजिक रूप से उचित नही है#
#अतः अब सांसद महोदय माफी मांगे या फिर उनको दण्डित किया जाये#
#क्या सांसदों को यह विशेषाधिकार प्राप्त है कि जब चाहे वे किसी भी महापुरुष देवी-देवता, स्त्री जाति या धर्म विशेष पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी कर दे अगर नहीं तो फिर इनको सार्वजनिक रूप से अपनी गलती का पश्चाताप करना चाहिए#
#अतः सांसद महोदय के इस अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी की अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद घोर निन्दा करता है तथा परिषद इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे अनुरोध करता है कि सांसद को इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिए दंडित किया जाए अन्यथा परिषद पूरे देश मे जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा#
#गंगा सिंह चौहान (पूर्व विधायक ) राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद् व राजवर्धन सिंह 'राजू अधिवक्ता समाजसेवी(राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा) ने कहा जल्द से जल्द इन पर इस कृत्य के लिए कार्यवाही की अन्यथा संगठन संगठन पूरे देश में जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस दौरान परिषद् के देवेन्द्र सिंह (प्रदेश सचिव) , शोभित सिंह (प्रदेश सचिव)#
#रीता सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला), ज्ञानेन्द्र सिंह (जिला अध्यक्ष,हरदोई), अंकित सिंह परमार (जिला अध्यक्ष युवा), ममता सिंह (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा)मुकेश विक्रम सिंह,मुन्ना सिंह मदारा,वीरेन्द सिंह, विनय सिंह, आलोक सिंह,आदि तमाम लो
ग मौजूद रहे#
एक टिप्पणी भेजें