दैनिक सच्चाईयां समाचार
चन्दन सिंह कुशवाहा
*विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक*
हरदोई//. आज मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला की अनुमति से 26 अप्रैल 2025 को विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अपर जिला जज ई0सी0 एक्ट श्री योगेंद्र चौहान, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री भूपेन्द्र प्रताप व अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री यशपाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। अपर जिला जज द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए जिससे विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में विद्युत विभाग से सूर्य कुमार, विनोद सक्सेना, सुरेश विश्ववकर्मा, कुलदीप सिंह, अजय कुमार कन्नौजिया व अधिवक्ता के0के0 सिंह उपस्थित रहे।
----------------------------
एक टिप्पणी भेजें