पाकिस्तानी झंडे के प्रति फिर दिखी हमदर्दी, युवक ने सड़क से छुड़ाए झंडे
#हरदोई: मल्लावां में पाकिस्तानी प्रेम कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है, बीते कल हिन्दू संगठन आतंकवाद का पुतला मल्लावां चौराहे पर फूँक रहे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी झंडे सड़क पर चिपकाये गए थे, आज एक युवक का पाकिस्तानी प्रेम फिर देखने को मिला। उसने पाकिस्तानी झंडों को सड़क से हटाया, जिसे देख लोगों ने विरोध जताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने वाले युवक पर कार्रवाई होनी चाहिए और उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।मामूली कार्रवाई से यह लोग सुधरने वाले नहीं है। बुलडोजर एक्शन जरुरी है। विदित हो कि बीते कल मो. जैद अकरम को पाकिस्तान का झंडा फेसबुक स्टेटस पर लगाने के मामले में अरेस्ट किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें