*डिवाइडर से टकराई मैजिक, नशे में था चालक, लोगो की मददत से निकाला बहार*
हरदोई में प्रशासनिक की लापवाही आई सामने सिनेमा चौराहे से लखनऊ रोड पर सुबह एक मैजिक वाहन लुढ़के हुए डिवाइडर से जा टकराई और मैजिक पलट गई । स्थानीय लोगो की मददत से चालक को मैजिक वाहन से बाहर निकाला, लोगो का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी। इसके अलावा और भी वाहन टकरा चुके है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह
एक टिप्पणी भेजें