बिहार के गोपालगंज जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती ने अपने जीजा पर अपहरण कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
इस मामले में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी जीजा पिछले वर्ष 8 मार्च को 2 युवकों के साथ उनके घर आया और बहन की तबीयत खराब होने के बहाने उसे गाड़ी में गोरखपुर ले गया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह हरियाणा ले गया और फिर नशीली दवाई खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। वहीं, 18 अप्रैल 2025 को इस मामले में पीड़िता ने मांझागढ़ थाने में 3 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें