दैनिक सच्चाईयां समाचार
*माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी को मिली बधाइयाँ*
(पूरी टीम ने परिश्रम व समन्वय के साथ दायित्वों का किया निर्वहनः- जिलाधिकारी)
हरदोई//. रुईयागढ़ी के अमर सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सफल कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को अधिकारी, अधिवक्ता व समाज सेवियों की ओर से बधाइयों का तांता लगा रहा। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। सभी का मिष्ठान के साथ मुँह मीठा कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरी टीम का समन्वित योगदान रहा। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले सभी विभागों ने स्टॉल को अच्छे व व्यवस्थित तरीके से सुज्जित किया। व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों ने परिश्रम व समन्वय के साथ अपने दायित्वों को निभाया। अधिवक्ताओं ने भी जिलाधिकारी को बधाई दी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------
एक टिप्पणी भेजें