बल्लभगढ़ में दो युवकों ने सरूरपुर क्षेत्र में रहने वाली एनीमेशन ग्राफिक की छात्रा को आकर्षित करके सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।
हनुमान मंदिर का पता पूछा
सरूरपुर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह एनीमेशन ग्राफिक का कोर्स कर रही है। मंगलवार को वह 10 बजे अपनी सहेली के साथ सेक्टर-7 में कोचिंग सेंटर जाने के लिए बल्लभगढ़ बस अड्डा पर खड़ी थी। एक युवक छात्रा से शीतला माता मंदिर का पता पूछने लगा। इस पर छात्रा और उसकी सहेली ने कहा कि शीतला माता का मंदिर तो गुरुग्राम में हैं। फिर युवक ने पूछा कि हनुमान मंदिर कहां है। इस पर छात्रा ने कहा कि उसकी जानकारी नहीं है।
इसके बाद छात्राओं के पास खड़े एक युवक ने कागज में आग लगा दी। कागज में आग लगाने के बाद एक अन्य युवक भी वहां आ गया। फिर युवकों ने छात्राओं के हाथ में गेंदे का फूल और पीपल का पत्ता रखते हुए कहा कि इसको नदी में बहाना है। वरना दोनों छात्राओं की जान चली जाएगी।
आरोपियों ने ऐसे जाल में फंसाया
इसके बाद आरोपी छात्राओं को सम्मोहित करके पैदल-पैदल अग्रवाल कॉलेज ले गए। अग्रवाल कॉलेज पहुंचने पर एक युवक ने शिकायतकर्ता छात्रा की सहेली से कहा कि इस पीपल के पत्ते और गेंदे को दोबारा से बस अड्डे पर रख कर आओ। उन्होंने पीड़िता की सहेली को वापस बस अड्डा भेज दिया। युवकों ने छात्रा की सहेली से कहा कि अगर इसको वापस बस अड्डे पर नहीं रखा गया तो उनकी जान चली जाएगी।
सुनसान जगह पर ले गए थे आरोपी
आरोपियों ने दोनों छात्राओं के मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिए। सहेली के जाने के बाद एनीमेशन ग्रॉफिक का कोर्स कर रही छात्रा को ऑटो में बैठा दिया। इसके बाद दोनों पीड़िता को आगरा नहर के पास सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का कहना है कि इस दौरान आरोपियों के पास कही से फोन आ गया। जब वह फोन सुनने में व्यस्त थे तो वह भाग निकली। पुलिस के अनुसार, मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपी छात्रा को जहां-जहां लेकर गए थे, वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों की धड़पकड़ के लिए ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच और शहर थाना बल्लभगढ़ की टीम लगी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें