गाजियाबाद के मोदीननगर में आईटी प्रोफेशनल की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। शख्स की पहचान मोहित त्यागी के रूप में हुई है।
वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी शादी 10 दिसंबर साल 2020 को संभल के सतूपुरा गांव की रहने वाली प्रियंका त्यागी के साथ हुई। उनका तीन साल का बेटा भी है।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों में तनाव चल रहा था। आरोप है कि प्रियंका कई बार लड़ाई के बाद मायके चली जाती थी। 6 महीने पहले भी वह अपने बेटे को साथ लेकर मायके चली गई थी। तब मोहित ने पुलिस में शिकायक दी थी कि प्रियंका अपने साथ कैश और जेवरात भी लेकर गई है। लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
जानकारी के मुताबिक 34 साल के मोहित ने मंगलवार दोपहर को खुद को कमरे में बंद कर लिया था और फिर परिवारवालों को वाट्सऐप पर मैसेज भेजा। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने जहर खा लिया। परिवारवालों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। वहां से दिल्ली रेफर किया गया और फिर बुधवार रात को दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
तनाव में था मोहित
मोहित के भाई राहुल त्यागी ने दावा किया है कि वह अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आ गया था और मानसिक तनाव में था। मोहित के परिवार ने मोदीनगर थाने में प्रियंका त्यागी, उसके भाई पुनीत त्यागी, भाभी नीतू त्यागी और मामा अनिल और विशेष त्यागी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मोहित की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
सुसाइड लेटर में गंभीर आरोप
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित ने अपने सुसाइड लेटर में प्रियंका और रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है कि उससे झूठे मामले में फंसाकर पैसे ऐंठने के प्लान के तहत शादी की गई है। मोहित ने आरोप लगाया कि अगस्त 2024 में मोहित की मां की ब्लड कैंसर से मौत के बाद मोहित और प्रियंका के बीच तनाव बढ़ गया। उसकी मां की मौत के तीन महीने बाद, प्रियंका ने अपने भाई और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर घर में मौजूद सभी सोने के गहने - जिनकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है - और साथ ही परिवार के लॉकर में रखा कैश भी ले लिया। और तो और वह तीन साल के बेटे को भी साथ ले गई।
पति का आरोप- बच्चे को भी मार सकती है पत्नी
सुसाइड लेटर में मोहित ने आरोप लगाया कि प्रियंका ने कई बार प्रेग्नेंसी टर्मिनेट कराने की कोशिश की। बच्चे के जन्म से पहले और बाद में भी वह कई बार कह चुकी थी कि बच्चे को पालने में उसकी कोई इच्छा नहीं है। आरोप है कि बच्चे के जन्म के बाद उसका रवैया और ज्यादा कठोर हो गया। वह उसके और उसके परिवार को गाली देने लगी। मोहित ने अपने सुसाइड लेकर तीन साल के बच्चे को लेकर चिंता जताई है। मोहित ने कहा कि बच्चे को उसके पैतृक परिवार की देखभाल में रखा जाए। उसने कहा, मुझे मरने का कोई दुख नहीं है, मुझे बस इस बात का दुख है कि मेरी मौत के बाद ये सभी साजिशकर्ता मेरे बच्चे चीकू को मार सकते हैं। अगर मैंने आत्महत्या नहीं की तो कोई भी मेरी सच्चाई पर विश्वास नहीं करेगा।
इस बात से हो गया था तनाव
मोहित के भाई राहुल ने बताया कि जिस दिन मोहित ने जहर खाया उस दिन वह एक फोन आने की वजह से कफी तनाव में था। ये फोन संभल पुलिस ने उसके पिता को जयप्रकाश त्यागी को किया था। पुलिस ने कहा था कि प्रियंका ने आपके खिलाफ थाने में शिकायत दी है, आप लोग थाने आ जाइए। तनाव में आने के बाद मोहित घर से बाहर चला गया और 20 मिनट बाद वापस आ गया। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें