मल्लावां के तपसी बाबा मंदिर को आवंटित धनराशि जल्द जारी करने के निर्देश
.
#हरदोई: आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वंदन योजना के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि वंदन योजना के अंतर्गत नगर निकायों से प्रस्ताव लिए जाएं। प्रस्ताव तैयार करने में शासनादेश का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। वित्तीय नियमों में किसी भी प्रकार की अनदेखी न की जाये। मल्लावां के तपसी बाबा मंदिर हेतु आवंटित धनराशि को जल्द जारी किया जाये। निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी तान्या सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें