लखनऊ। मदेयगंज निवासी युवती ने पूर्व सहपाठी पर निकाह का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का निकाह कहीं और हो जाने के बाद भी आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। ब्लैकमेल करते हुए उनका शोषण किया और उनके आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें पति को भेज दिए।
इसके चलते उनका तलाक हो गया। पीड़िता ने शुक्रवार को मदेयगंज थाने में आरोपी शीशे वाली मस्जिद, पुरानी बांसमंडी निवासी शकील खान उर्फ रेहान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
युवती के अनुसार स्नातक की पढ़ाई के दौरान शकील से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने निकाह का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया और 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। उसने चोरी-छिपे उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए। वर्ष 2022 में रेहान ने निकाह करने से मना कर दिया तो परिजनों ने उनका रिश्ता कहीं और तय कर दिया।
आरोप है कि वर्ष 2023 में आरोपी ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। इससे उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आने लगी। वह मायके में रहने लगीं। शकील की बात मानने से मना कर दिया तो आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो व फोटो पति को भेज दिए। इस कारण उनका तलाक हो गया। अब आरोपी युवती के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है।
खुद को माफिया अतीक अहमद जैसा बताता है आरोपी
युवती ने पुलिस से शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी खुद को माफिया अतीक अहमद जैसा बताकर धमकाता है। धमकी देता है कि ऐसा बदनाम करूंगा कि तुम्हारा पूरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें