दैनिक सच्चाईयां समाचार
*शराब के आदी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पत्नी के साथ किराए पर रहता था*
जनपद हरदोई में एक शराब के आदी युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जनपद हरदोई के सांडीला कोतवाली के कस्बे की कालोनी में बेनीगंज के रेलवे गंज निवासी चांद बाबू पुत्र मीनू उम्र 28 बर्ष जो कि शराब का आदी था। परिजनों ने जब दरवाजा खोला तब चांद बाबू को फांसी पर लटका पाया। परिवारों बालो का कहना है बह अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। घटना के समय बह अकेला था, बह कुछ दिनो से मानसिक तनाव से ग्रस्त था। सीओ सिटी संडीला सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि पोस्ट मॉडम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट हो सकेगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी,।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें