रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को पत्नी और साले से मिली हत्या की धमकी मामले में दर्ज केस की जांच सिगरा थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। लोको पायलट की तरफ से पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई गई कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिप की जांच कर रही है।
इसके बाद लोको पायलट की पत्नी और साले को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
रेलवे के वाराणसी लॉबी के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने रविवार को बताया कि उनकी शादी दो साल पहले पटना के लाबलपुर की साक्षी से हुई थी। लगभग दो साल तक साक्षी अपने मायके ही रही और ससुराल नहीं आई। फिर उनके साथ रहने के लिए छित्तूपुर स्थित किराये के मकान पर आ गई।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी दिन भर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। एक युवक के साथ वीडियो चैट करती है। इसकी शिकायत पत्नी के परिजनों से की तो, धमकी मिलने लगी। इसी बीच साक्षी के मोबाइल फोन पर उसकी और उसके भाई रविराज की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी। कॉल रिकॉर्डिंग में उनकी हत्या की बात की जा रही थी।
इस पर उन्होंने साक्षी से पूछा तो उसने अपने भाई रविराज को बुलाकर उन्हें पिटवाया। धमकी दी कि मेरठ की मुस्कान ने जैसे अपने पति को मारा था, वैसे ही तुम्हारी हत्या करूंगी। इससे डर कर उन्होंने गत 18 अप्रैल को सिगरा थाने में पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को पत्नी और साले की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है। उन्हें डर है कि कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर उनकी पत्नी और साले को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें