दैनिक सच्चाईयाँ
*मोबाइल पर गाना सुनने को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई मार पीट*
जनपद हरदोई के कोतवाली सांडी के अंर्तगत आने वाला तेरिया गांव में एक युवक मोबाइल पर गाना सुनना पड़ा भारी तेरिया गांव निवासी सोनू पुत्र रविन्द्र गांव के बाहर बैठ कर मोबाइल पर गाने सुन रहा था तभी रास्ते से गुजर रहे राकेश ने सोनू को गाने बजाने से मना किया इस बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हो गई विवाद बढ़ने पर मुकेश,रमेश, और रजनीकांत ने सोनू को लाठी डंडों से जमकर पीटा पीढ़ित सोनू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है सांडी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर कर लिया है घायल सोनू को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक कौशल कुमार यादव के अनुसार डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें