रोरावर थाना क्षेत्र के एक इलाके की घटना, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - होटल में ले जाकर किया था दुष्कर्म, धमकी देकर करता रहा शारीरिक शोषण
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र की एक किशोरी को मोहल्ले का युवक होटल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
रोरावर क्षेत्र के एक इलाका निवासी व्यक्ति के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर दो बजे घर से बाजार गई थी। तभी रास्ते में मोहल्ले का अरमान किशोरी को बहला-फुसलाकर बाइक पर बिठाते हुए खेरेश्वर बाईपास स्थित होटल में ले गया। वहां कमरे में डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकाया कि मैंने अश्लील वीडियो बना दी। किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार देगा और वीडियो वायरल कर देगा। तब से आरोपी लगातार किशोरी का शारीरिक शोषण करता रहा। 14 मार्च को दोपहर दो बजे आरोपी की बहन घर आई और किशोरी को कुरानखानी के बहाने बुलाकर अपने घर ले गई। वहां अरमान अकेला था। इस दौरान किशोरी को कोल्डड्रिंक पिला दी। फिर अरमान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इससे तंग आकर किशोरी एक अप्रैल को अपने भाई के साथ कासगंज स्थित बहनोई के घर चली गई। इसकी जानकारी होने पर अरमान ने बहनोई को फोन करके वापस आने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी ने किशोरी की वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद पिता को किशोरी ने पूरी बात बताई। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि अरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
एक टिप्पणी भेजें