*बारात में बैण्ड बाजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट।*
हरदोई में बैण्ड बाजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जमकर चले ईट पत्थर हुई तोड़ फोड़ कोतवाली हरपालपुर कस्बे में बारात में बैण्ड बाजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई हरपालपुर कस्बा निवासी रुखसाना पत्नी गुड्डू थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही कल्लू की पुत्री शिखा सिंह की बारात फरूखाबाद के थाना राजेपुर के नयागॉव से आई थीं इसी दौरान 10 अज्ञात लोग घर में घुस आए और ईट लाठी डंडे से हमला बोल दिया हमले में रुखसाना की बहू रेशमा गम्भीर रूप से घायल हो गई लड़के पक्ष का कहना है कि वह बारात लेकर हरपालपुर पहुंचे तभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उन पर हमला कर दिया मारपीट में दूल्हा जान बचाकर कोतवाली पहुंचा
क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने स्थिति का जायजा लिया
करीब 24से अधिक लोगो पार मुकदमा दर्ज किया गया है
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें