भोपाल की रहने वाली 21 साल की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। गुरुवार रात वह अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ घूमने निकली थी। रात में तीनों की कार अचानक नहर में जा गिरी।
दोनों लड़कों को मामूली चोटें आईं, लेकिन हर्षिता को अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्रेन डेड बताया और शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। हर्षिता एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी। गुरुवार को वह भोपाल पहुंची और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में रुकी। उसके दोस्त जय और सुजल, जो कि एमबीए के छात्र हैं, उसे मिलने आए और तीनों कार से शहर घूमने निकल गए। हर्षिता ने खुद दोस्तों को बुलाया था।
अचानक गाय आई सामने और गाड़ी हो गई बेकाबू
पुलिस को दिए बयान में दोस्तों ने बताया कि होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। ड्राइवर जय ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान गाड़ी बेकाबू हो गई और कोलार नहर में जा गिरी। हादसे के बाद जय और सुजल ने हर्षिता को कार से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और वह ब्रेन डेड हो चुकी है। शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। हर्षिता की मौत के बाद पुलिस ने कार चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
आखिरी बार किया था भाई को मैसेज
हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात उसने अपने भाई को व्हाट्सऐप पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी। लेकिन वह गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई थी और होटल में रुकी थी। हर्षिता की दोस्त शिवानी ने कॉल कर उसके पिता को जानकारी दी कि वह अस्पताल में भर्ती है। यह खबर सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें हर्षिता की गंभीर हालत के बारे में बताया गया।
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस हादसे की हर दिशा से जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि कोई और बात तो नहीं छुपाई जा रही। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दोनों दोस्तों के कॉल डिटेल भी जांच का हिस्सा हैं।
एक टिप्पणी भेजें