हरदोई में आग का ताण्डव पांच घरों की गृहस्ती जलकर राख
हरदोई में तो आग की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है ।
हरदोई के कोतवाली कछौना प्रभारी के अंर्तगत आने बाला फतेहपुर गांव के मजरा गाजू में भीषण आग लगने से पांच घरों की गृहस्ती जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया है कि आग की शुरुआत गुरुबक्स के घर से हुई तेज हवा के कारण चंद्र किशोर बालक राम, लाखन लाल, रामकुमार, की घर गृहस्ती जलकर राख हो गई ।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें