संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने आम के पेड़ में लगाई फांसी, हुई मौत।
छितरामऊ/सांडी। आज बुधवार दोपहर गांव निवासी एक व्यक्ति के द्वारा आम के पेड़ में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेंद्र शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा आज दोपहर लगभग 11:00 बजे गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ में गमछे में लटकता मिला। खेतों में काम कर रहा है लोगों को जब घटना के संबंध में जानकारी मिली तो उनके द्वारा मृतक के परिवार वालों को सूचना देने के साथ ही स्थानीय सांडी थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पत्नी ने जब अपने सुहाग को फांसी के फंदे में लटकता देख तो उसने अपनी सुध बुध खो दी और फांसी के फंदे पर झूल रहे बृजेंद्र से ही वह लिपट गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गांव वालों ने दबी जवान में बताया कि मामला आपसी विवाद का होने की संभावना व्यक्त की है। थानाध्यक्ष सांडी कौशल किशोर यादव ने बताया की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह
एक टिप्पणी भेजें