जनपद हरदोई में एक युवक लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ
थाना हरपालपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला गांव बांसी निवासी युवक मकरंद लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गए, आप को बताते चलें शादी के नाम पर न केवल उससे धोखा हुआ बल्कि मकरंद से एक लाख पांच हजार रूपए की ठगी की गई।
मकरंद ने बताया है 10 अप्रैल को एक मध्यस्त युवती को शादी के लिए घर लाया रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हुई , बस कुछ ही घण्टे के बाद मधयस्त ने अपने दूसरे साथी के साथ युवती को बहार ले गया और वापस नही लौटे, युवती जाते समय मकरंद का एंट्रॉयड मोबाइल भी ले गई इस धोखा धड़ी से परेशान होकर मकरंद ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है आरोप सिद्ध होते ही आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
हरदोई से जिला क्राइम ब्यूरो चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें