बागपत जनपद में खेकड़ा क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती के साथ शादी करने के लिए युवक जुबैर की जगह पिंटू नाम बताकर मंदिर पहुंच गया। शक होने पर पंडित ने पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला।
पंडित ने युवक को मंदिर से भगा दिया। उधर, पुलिस ने लापता युवती को लोनी रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पहले युवती लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने गांव के ही जुबैर पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार रात लोनी रेलवे स्टेशन से युवती को बरामद कर आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर से जाने के बाद युवती को लेकर लोनी के एक मंदिर में पहुंचा। वहां उसने पंडित को अपना नाम पिंटू बताकर शादी करने का प्रयास किया। तभी पंडित ने पूछताछ के बाद उन्हें वहां से भगा दिया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे। युवती ने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताई तो उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी जुबैर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें