मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में 6 लोगों ने मिलकर एक युवक पर तलवार से हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए. गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सुसनेर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
यह वारदात जिले के बड़ोद थाना इलाके के नाना देहरिया गांव में हुई. शुक्रवार को नाना देहरिया निवासी युवक अपने गांव से सोलर प्लांट पर मजदूरी के लिए जा रहा था. रास्ते में उसी गांव के एक परिवार के पांच युवकों और एक अन्य ग्रामीण ने उसे घेर लिया. शुरू में युवक और हमलावरों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान एक हमलावर ने तलवार से युवक पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. हमले के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत सुसनेर सिविल अस्पताल ले गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.
सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला अवैध संबंध के शक से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.
एक टिप्पणी भेजें