सहारनपुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर दो बच्चों को लेकर जाने और घर से नकदी व जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं, बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए उनकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नुमाइश कैंप निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2021 को हुई थी। उनके एक बेटा व एक बेटी है।
कुछ दिन पहले उसकी पत्नी मायके गई थी, जहां पर उसका संपर्क एक युवक से हुआ। 12 अप्रैल को पत्नी वापस घर आई। उसके मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो मिले। आरोप है कि 14 अप्रैल को पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर से चली गई।
साथ ही घर में रखे करीब 40 हजार रुपये की नकदी, 10 तोले सोने और आधा किलो चांदी के जेवरात भी लेकर गई। तलाश करने पर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इसके साथ पत्नी गई है, उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। उसे आशंका है कि दोनों मिलकर बच्चों को मार न दें। पुलिस ने शिवाय नाम के युवक पर केस दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें