*अवैध रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया क्षेत्र पंचायत सदस्य का पति पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल* हरदोई साड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रिवाल्वर
के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भटौली मार्ग पर गश्त के दौरान हलका दरोगा अंकुर को अन्टवा गांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पूछताछ में पता चला कि वह गुर्रा गांव निवासी शरीफ पुत्र रियासुद्दीन है जो एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का पति है। तलाशी में उसके पास एक अवैध रिवाल्वर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव के अनुसार आरोपी शरीफ पुत्र रियासुद्दीन को गुरुवार दोपहर को जेल भेज दिया गया है। हिमांशू लाला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें