बीते दिनों झारखंड की राजधानी रांची में एक मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले का आरोपी अब पकड़ा गया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए जो खुलासा किया वो रूह कंपा देने वाला है।
आरोपी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की हत्या करने के बाद उसने शव के साथ भी रेप किया।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी और नाबालिग के बीच जान-पहचान थी। इसी वजह से आरोपी ने बिजूपाड़ा में लगे मेले के दौरान घूमने गई नाबालिग को एक अप्रैल को अगवा किया। इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या की और फिर रेप किया। दो अप्रैल को भागने के क्रम में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर किया अगवा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को मेला के दौरान नाबालिग पारंपरिक परिधान में थी। इस वजह से उसने उसके माता-पिता को आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ ले गया। खाने-पीने के दौरान अंधेरा हो गया। आरोपी नाबालिग को लेकर हुटार गांव स्थित शितलाबार गेहूं के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर, नाबालिग ने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या की, फिर उसके साथ रेप किया। उसका शव को पुआल में छिपाकर साड़ी ओढ़ा दिया। इसके बाद वह वहीं पर सो गया। अगले दिन दो अप्रैल की अहले सुबह जब वह भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया।
ग्रामीणों ने किया था हंगामा
शव मिलने के बाद से ही ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए थे। दो मार्च को सड़क पर उतरे और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की बात पर अड़े थे। मौके पर पहुंचे खलारी डीएसपी और दूसरे पुलिस अफसरों ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा था। आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क पर उतरने की वजह से रांची-डालटनगंज मार्ग कई घंटों तक जाम रहा।
इस मामले पर बात करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मासूम की हत्या और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सभी तरह के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं। अदालत के जरिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
परिजनों के साथ मेला घूमने गई थी नाबालिग
डीआईजी ने बताया कि सरहुल के मौके पर एक मार्च को बिजूपाड़ा में मेले का आयोजन किया गया था। मेला में नाबालिग अपने माता-पिता के साथ मेला घूमने के लिए गई थी। आरोपी के ससुराल के पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से उसकी जान-पहचान थी। मेला घूमने के दौरान नाबालिग पारंपरिक परिधान भी पहनी हुई थी। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को खिलाने-पिलाने के लिए ले गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी एक मार्च को ही चान्हो थाना में दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें