हरदोई के थाना सांडी में एक महिला ने अपने पुराने प्रेमी को नए प्रेमी के साथ मिलकर फसाया । पुराने प्रेमी पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया बताया गया है कि महिला दवा लेने के बहाने अपने घर से निकली थी और परिवार बालो को अपहरण की झूठी सूचना फोन पर दी महिला के पिता ने फिरोजपुर निवासी वीरेन्द्र के खिलाफ़ सांडी थाने में अपहरण का मुकद्दमा दर्ज कराया सांडी पुलिस ने वीरेन्द्र को कानपुर से हिरासत में ले लिया जांच में खुलासा हुआ कि महिला अपनी मर्जी से नए प्रेमी के साथ जालंधर फरार हो गई। प्रभारी निरीक्षक कौशल कुमार यादव ने बताया है कि जब महिला का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया तो सर्विलेंस से महिला की लोकेशन जालंधर मिली स्थानीय पुलिस ने महिला व उसके नए प्रेमी को एक घर से बरामद महिला ने बताया है कि बह अपनी स्वेच्छा से नए प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई पुराने प्रेमी को फसाने के लिए अपहरण की झूठी साज़िश रची थी
हरदोई से
चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें