उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उस समय सनसनी फैल गई। जब ककोड़ थाना क्षेत्र में एक आम के बाग में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके हुए मिले।
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
बीछड़-बिगहपुर मार्ग के किनारे स्थित एक खेत में आम के पेड़ से युवक और महिला के शव लटके हुए ग्रामीणों ने देखे। सूचना मिलते ही ककोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन समाज और परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। इसी तनाव के चलते दोनों ने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनों ने अपनी मर्जी से फांसी लगाकर जान देने की बात लिखी है।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान सपना (35) के रूप में हुई है, जो पांच बच्चों की माँ थी। वहीं युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन सामाजिक बंधनों और पारिवारिक विरोध के चलते उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं मिल पाई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया, "ककोड़ थाना क्षेत्र में एक आम के पेड़ पर लटके हुए प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनों ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाने की बात लिखी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"
एक टिप्पणी भेजें