मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके प्राइवेट पार्ट्स के टुकड़े कर दिए गए. इसके बाद आरोपी उसके प्राइवेट पार्ट्स को हाथ में लेकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया.
एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा ने कहा कि पीड़ित की पहचान ईश्वर सिंह सिसोदिया (35) के रूप में हुई है जो आगर मालवा जिले के नाथ देहरिया गांव का रहने वाला है.
गांव की ही महिला से थे अवैध संबंध
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ईश्वर के गांव के ही निवासी कालू सिंह सिसोदिया (37) की पत्नी विल्म्बाबाई (35) के साथ अवैध संबंध थे. सूत्रों के मुताबिक, कालू को पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लग गई और उसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा.
कालू ने काट डाला ईश्वर का प्राइवेट पार्ट
शुक्रवार को कालू ने अपने बहनोई सरदार सिंह और चार अन्य के साथ मिलकर ईश्वर सिंह पर हमला कर दिया और उसके गुप्तांग काट डाले, गुप्तांग कटने के बाद ईश्वर के शरीर से खून की धार निकल गई जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सुसनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी तरफ हमलावर कालू ईश्वर के काटे गए अंगों को अपने हाथ में लेकर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया.
जीरो एफआईआर दर्ज
सुसनेर थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. एसडीओपी कुशवाहा ने बताया कि कालू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 अन्य आरोपी फरार हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
दो साल से थे संबंध
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित ईश्वर और कालू की पत्नी के बीच पिछले दो साल से अवैध संबंध थे. 6 महीने पहले मामला गांव की पंचायत के सामने भी पहुंचा था और आपसी सहमति के बाद ईश्वर ने महिला से संबंध खत्म कर लिया था. हालांकि, ईश्वर कथित तौर पर चुपके से महिला से मिलता रहा. आखिरकार कालू का सब्र जवाब दे गया.
एक टिप्पणी भेजें