जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल की विशेष पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने 70 शीशी कोडीन फॉस्फेट एवं ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप (Anerx 100 ML) और 530 गोलियां नाइट्रोजेपैम बरामद की हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मंगलवार सुबह गश्त के दौरान की गई। आरोपी की पहचान संजू राय पुत्र प्रेम राय, गांव सिगांव, वार्ड नंबर 2, डा. इंद्रपुर, जिला बंकी, नेपाल निवासी उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। वह इस समय उत्तराखंड के परोला में विनोद रतूड़ी के पास रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोहड़ू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर आगामी जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह नशीली दवाइयां कहां से लाई गई थीं और किस उद्देश्य से रखी गई थीं। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी इन दवाओं की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें