हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात 22 वर्षीय युवती को घर के बाहर से अगवाकर खेत में ले जाकर दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
युवती को बेहोशी हालत में खेत में छोड़कर भाग गए। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे उसकी बेटी घर के बाहर बने शौचालय में शौच के लिए निकली। बाहर घात लगाए बैठे सौरभ तिवारी उर्फ वासू व उसके भाई गौरव तिवारी उर्फ आसू और आशीष तिवारी उर्फ छोटू ने उसे अगवा कर लिया। इनके साथ दो और अज्ञात लोग थे, जिन्हें पीड़िता पहचान नहीं पाई।
दरिंदगी के बारे में परिजनों को दी जानकारी
पांचों लोग उसे उठाकर खेत ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी के घर में न होने की जानकारी पर परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो वह करीब रात तीन बजे बेहोशी हालत में खेतों में मिली। जहां से उसे लेकर जिला अस्पताल आए। होश आने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में परिजनों को जानकारी दी।
तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट
पीड़िता के पिता ने थाने में सगे भाइयों सहित तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। दिनदहाड़े हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सीओ सदर राजेश कमल के साथ सदर कोतवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि एक आरोपी सौरभ तिवारी को हिरासत में लेकर शेष की तलाश की जा रही है। जांच की जा रही है जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें