मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए सौरभ हत्याकांड में शव को ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से जमाने की घटना के बाद अब परतापुर के रिठानी में एक युवक की दूसरी पत्नी ने उसे धमकी दे डाली कि मारकर ड्रम में भर दूंगी।
यह सुनकर दहशत में आया पति अपने दो बच्चों को लेकर शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और बोला साहब दूसरी बीवी से छुटकारा दिला दो। उसने बच्चों को साथ रखने से इनकार कर दिया है। वहीं, कभी खुदकुशी तो कभी मुझे मारकर ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
रिठानी गांव निवासी सब्जी विक्रेता रामकुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी की खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दो बच्चों की परवरिश को लेकर रिश्तेदारों के समझाने पर वह दूसरी शादी के लिए राजी हुआ। परिजनों ने छह मार्च को उसकी शादी परतापुर के भूड़बराल निवासी एक विधवा महिला के साथ करा दी। शादी से पहले महिला के परिजनों ने बताया था कि महिला के पहले पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
रामकुमार का आरोप है कि शादी के बाद घर आते ही दूसरी बीवी के तेवर बदल गए। उसने पहली पत्नी से पैदा हुए रामकुमार के दोनों बच्चों को साथ रखने से इनकार कर दिया। बच्चों पर अत्याचार शुरू कर दिए। आए दिन दोनों बच्चों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें कमरे में बंद कर देती है। रामकुमार ने कहा कि जब वह विरोध करता तो वह खुदकुशी करने की धमकी देती है तो कभी उसकी हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी देती। दहशत में आया रामकुमार शनिवार को अपने दोनों बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए उससे छुटकारा दिलाने की मांग की। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने परतापुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें