उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को डरा दिया। अब यूपी के मेरठ के ही एक व्यक्ति गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
मेरठ में रहने वाला गौरव शर्मा पब्लिकेशन कंपनी में मैनेजर है और मार्केटिंग को लेकर अक्सर चार-पांच दिन घर के बाहर रहता है। गौरव ने रितांशी पर आरोप लगाए हैं कि उसके कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध हैं। उसने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे शराब पीती है सिगरेट पीती है और गलत काम करती है। पीड़ित ने पुलिस को सबूत भी दिखाए हैं और अपनी आपबीती बताई।
पत्नी के 7 लोगों से हैं प्रेम संबंध
गौरव का कहना है कि उसकी पत्नी के 7 लोगों से प्रेम संबंध हैं। गौरव को इस बारे में पहले उसके पड़ोसियों ने बताया था। गौरव को इस बारे में यकीन नहीं हुआ तो उसने अपने भतीजे से पूछा जो घर में रितांशी के साथ रहता है। शुरू में तो उसने सच नहीं बताया लेकिन बाद मे उसने बता दिया कि उनकी गैर मौजूदगी में घर में अलग-अलग आदमी आते हैं और वो उनके साथ नशा करती है। भजीते वंश शर्मा ने बताया कि रितांशी उनके साथ गंदी बातें करती है और शराब भी पीती है।
परिवार वालों से किया अलग
गौरव शर्मा और रितांशी शर्मा की शादी साल 2012 में हुई थी। उसने बताया कि शुरुआत में सब सही चल रहा था और वो अपने परिवार के साथ रहता था। मगर बाद में रितांशी की वजह से परिवार में कलह बढ़ने लगा और वो परिवार से अलग हो गए। वो किराए के मकान में रहने लगे। उसे इस बारे में पहले पता नहीं था कि रितांशी कैसी है, लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला तो वो डर भी गया क्योंकि उसे मेरठ का ही सौरभ राजपूत मर्डर केस याद आ गया।
पुलिस को दिखाए सबूत
गौरव ने पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज की और बताया कि उसे उसकी पत्नी से जान का खतरा है। गौरव ने पुलिस को कुछ सबूत भी दिए जिससे ये पता चलता है कि उस महिला का करैक्टर सही नहीं है। गौरव ने फोन में रितांशी के अश्लील मैसेज और वीडियो दिखाए। गौरव ने पुलिस को रितांशी के चैट के 1200 पन्ने दिए हैं। गौरव ने ये भी बताया कि रितांशी अपने पास हथियार भी रखती है और उसे अपनी जान का खतरा है।
एक टिप्पणी भेजें