*50 गांव को जोड़ने वाला मार्ग बना जर्जर विभाग बना लापरवाह 10 किमी बना गड्ढों का जाल*
हरदोई साड़ी विकासखंड में 50 गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बरौलिया से टपुआपुर तक का 10 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से बरौलिया नोनखारा अन्टवा भटौली अब्दुल्लापुर गुर्रा हरिवशपुर और टपुआपुर सहीत
कई गांव जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ो छोटे बड़े वाहन इस मार्ग का उपयोग करते हैं। मार्ग की खराब स्थिति के कारण उसे पर दुर्घटनाएं आम बात हो गई है। स्थानीय निवासी कालीचरण राजेश द्वारिका अवधेश शिवस्वरूप रमाशंकर और सुधाकर ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण स्थित दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। मार्ग की दयनीय स्थिति ने क्षेत्र के निवासियों के लिए दैनिक यात्रा को मुश्किल बना दिया है। स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है।कि विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हिमांशू लाला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें