मकान के बंटवारे को लेकर भड़की दुश्मनी, पहले हथौड़े से कूचा फिर गोली मारकर की हत्या, मसूरी पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रिश्तों का कत्ल हो गया! मामूली विवाद ने खून की नदियां बहा दीं। चाचा-भतीजे के बीच चला आ रहा संपत्ति विवाद आखिरकार खूनी मोड़ पर पहुंच गया। रफीकाबाद स्थित कन्नी फैक्ट्री में भतीजे ने अपने सगे चाचा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।घटना 15 अप्रैल की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एसआर गार्डन के पास एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। जब मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था—खून से लथपथ अफजल पुत्र सत्तार का शव कारखाने के भीतर पड़ा मिला।
जांच में सामने आया कि अफजल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने भतीजे तालिब पुत्र असलम ने की। पहले तो हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए और जब इतना भी काफी नहीं लगा, तो 315 बोर तमंचे से गोली दाग दी।
वारदात के बाद पुलिस ने टीम बनाकर तालिब की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर ननकागढ़ी चौराहे से गोविंदपुरम की ओर बंद पड़े लकड़ी के कारखाने के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक हथौड़ा बरामद हुआ।पुलिस पूछताछ में तालिब ने कबूल किया कि संपत्ति के विवाद को लेकर वो काफी समय से गुस्से में था। अफजल ने जब दोबारा फैक्ट्री में झगड़ा शुरू किया, तो उसने आपा खो दिया और हत्या कर दी।
फिलहाल मसूरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
एक टिप्पणी भेजें