रिश्तों की मर्यादाएं उस वक्त तार-तार हो गईं जब उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक को अपनी ही मामी से प्यार हो गया। बात छिप-छिपकर मिलने से शुरू हुई और अंत में दोनों फरार हो गए।
अब मामला थाने तक पहुंच गया है, और पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला? यह सनसनीखेज घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, 28 साल की महिला, जिसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और वह दो बच्चों की मां है, अपने भांजे के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने बुधवार को थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके अनुसार, भांजा अकसर घर आता-जाता रहता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया। पति ने आरोप लगाया कि 16 अप्रैल की सुबह, उसकी पत्नी अपने भांजे के साथ घर से गायब हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे ढूंढने के लिए गाजियाबाद में युवक के घर पर टीम भेजी गई है। महिला की उम्र 28 साल है और उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। वहीं, युवक गाजियाबाद के मोदीनगर के विज्यापुर इलाके का निवासी बताया जा रहा है।
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
यह पहला मामला नहीं है जब रिश्तों की सीमाएं टूटती नजर आई हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश के डबरा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां मामा और भांजी एक-दूसरे से प्रेम कर बैठे और भागकर प्रयागराज जा पहुंचे थे। बाद में दोनों बालिग साबित हुए और परिवार की सहमति से मंदिर में उनकी शादी करवा दी गई।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल मेरठ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं, लेकिन महिला शादीशुदा है और बच्चों की मां है, ऐसे में परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों की तलाश कर उन्हें बरामद किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें