रिश्वत मांगने वाले डायल 112 के दो पुलिसकर्मी निलंबित
#हरदोई: टड़ियावा थानाक्षेत्र के अजीजपुर में आधी रात को लकड़ी लदे पिकअप चालक से रिश्वत मांगने व गाली गलौज करने वाले डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बीते कल 07 मिनट 11 सेकेण्ड के एक वायरल हुए वीडियो के आधार पर न्यूज़ प्रसारित की थी, जिसे एसपी ने संज्ञान लिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ हरपालपुर/डायल 112 की रिपोर्ट के आधार पर पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल जिया राम सिँह यादव व काँस्टेवल अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जाँच के लिए सीओ सिटी को नामित किया गया है। एसपी जादौन ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि कोई भी ऐसा कृत्य न किया जाए जिससे समाज में पुलिस की क्षवि ख़राब हो।
एक टिप्पणी भेजें