थाना टीपीनगर क्षेत्र के व्यक्ति से उनकी बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर युवक ने दस लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के कमला नगर निवासी विमल जैन ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व उत्कर्ष शर्मा से बेटी का मेरठ के एक मेडिकल कॉलिज में दाखिला दिलाने के लिए बात की थी। दाखिला दिलाने के नाम युवक ने दस पीड़ित से दस लाख रुपए लिए थे।
पीड़ित का आरोप है कि ना तो उनकी बेटी का मेडिकल कॉलिज में ना तो दाखिला हुआ और ना युवक पैसे लौटा रहा है। पीड़ित के अनुसार युवक ने पिछले महीने पांच लाख रुपए का चेक दिया था। जो कि बैंक में लगाते ही बाउंस हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई थी। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी करने वाले युवक उत्कर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। एसपी सिटी का कहना है कि के दर्ज कर दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें