*शादी के 1 महीने बाद जेवर व नगदी लेकर दुल्हन हुई फरार मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
। हरदोई हरपालपुर कस्बे में शादी के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हरपालपुर कस्बा निवासी नमन सिंह की शादी गुड़गांव के देवी मंदिर में साधना नामक युवती से कराई गई थी। आरोपीयों ने शादी से पहले नमन से 65 हजार रुपए नगद ले लिए थे। शादी की 1 महीने बाद 10 अप्रैल को पुष्पा अनीता श्रवण और उनके दो साथी नमन के घर पहुंचे थे। उन्होंने एक शादी का कार्ड दिखाकर साधना को भेजने की बात कही। नमन ने खुद पत्नी को ले जाने की बात कहीं लेकिन अगली रात करीब 10:20 बजे साधना घर से जेवर व नदी लेकर फरार हो गई। पंडित नमन की शिकायत पर पुलिस ने साधना समय सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मझवा फूलचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फूलचंद ने बताया कि उसने पुष्पा और अनीता के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
चन्दन सिंह कुशवाहा
एक टिप्पणी भेजें